Surprise Me!

बुजुर्ग दंपति को बीडीएल कर्मचारी ने घर बनाकर किया गिफ्ट | Bharat Dynamics

2020-10-30 963 Dailymotion

तेलंगाना के मेडक जिले में एक बुजुर्ग दंपति ने अपने पूरे जीवन के बचत से एस्बेस्टस शीट का घर बनाया था। उनका घर का बनाने का सपना काफी समय बाद पूरा हुआ था, लेकिन तेलंगाना में भारी बारिश के कारण उनका घर ढ़ह गया। इसके बाद इस बुजुर्ग दंपति को पेड़ के नीचे आश्रय लेना पड़ा। इस दुख की घड़ी में भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) विजेता फाउंडेशन का एक कर्मचारी। इस दंपति के लिये आशा की किरण बनकर आया।<br /><br />#coronavirus #bdl #humanity

Buy Now on CodeCanyon